Saturday, July 19, 2025
spot_img
Homeअन्यआईएमए और एकात्मक योग का अनोखा कार्यक्रम: स्वास्थ्य की नई दिशा

आईएमए और एकात्मक योग का अनोखा कार्यक्रम: स्वास्थ्य की नई दिशा

मानवी खेतान: दिल्ली दर्पण

जो एक्शन कैंसर हॉस्पितल के द्वारा जो टेस्ट किये गए थे उसमें बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने टेस्ट करवाएं जिसमें बलड टेस्ट भी थे जिसमें जनरल फिजीशन भी अविलेबल थे और तो पैटिक्स भी अविलेबल थे आंकोलोजी के भी थे
और लोगों के इसमें एक्सरे की जा रहे थे जिसमें बोन डेंसिटी के भी थे और फिर उसके साथ में नी के भी थे लंग्स के भी थे और स्पाइन के भी थे मेमोग्राफी भी थी तो बहुत लोगों ने इसका फायदा उठाया इस प्रकार का प्रोग्राम जिसमें नैचूरल योग और आधुनिक एलोपैथी मिला के इतना बड़ा इवेंट अशोक विहार में पहली बार हुआ है।

आज अशोक विहार H ब्लॉक स्थित चान्ज किशोर अग्रवाल पार्क में एकात्मक योग और IMA इंडियन मेडिकल एसोचीशन की ओर से एक विशाल योगा दिवस मनाया गया इस इवेंट में पहले बहुत सारे रेगुलर योगा तरीबन दो सो लोगों ने अटेंड किया फिर उसके बाद में एक आदर्श कुमार जिनों ने एसिया में पहली गोल्ड मेडल जीता है उन्होंने अपनी योगा के एक्टिविटी कर डेमोस्ट्रेट करके दिखाई जो ऐसा दिखता है कि जैसे उनका शरीव ना होके एक रबड है

इतना मुश्किल उन्होंने चीज़े करके दिखाई वो सबके सामने हुआ फिर इसके बाद में महिंद्रा नागपाल जी पूर्व विधायक योगेश वर्मा जी हमारे एरिया के कॉंसलर प्लस चेर्मेन केशपुरम जोनऔर सतीश गर्ग जी जो बीजेपी दिल्ली पर्देश में उच पदों पर हैं तथा अनिल यादव auspicious से आए उन्होंने भी अपना interaction किया और फिर उसके बाद में तकरीवन १५० Doctors अपने परिवारों के साथ आये और उनका परिचय किया गया और जिसमें हमारे डॉ. गिरीश त्यागी जी जो DMA के अध्यक्ष हैं उनोंने इसको संचालन किया और वहाँ पर Doctors ने भी अपने tips दिये, Doctors को और श्री कैलाश जी
अचार्या किलास जी जो योगा में विश्व ख्याती जिनको प्राप्त है उनको समानित किया गया उसके साथ में नरेश लामबा जी जो इस योगा किलास को पिछले 25 सालों से लगाता चला रहे हैं और यह योग जो H-Block पार्क में किया जा रहा है यह दिल्ली की सबसे अच्छी योग क्लास मणि जाती हैं
और इसके बाद में लोगों के लिए बलड सेम्पल में अलग-अलग तरह की टेस्ट, जैसे की कोलेस्ट्रॉल, सुगर, फिर उसके साथ में लिपिट प्रोफाईल, जो महंगी टेस्ट हैं, वो टेस्टों को भी संचालन किया, डेंटल लोगने आकर दातों का एक स्कैनिंग करने का जो कंप्यूटर एंड गाडी लेकर आये थे

तो वो सारे चीजें उन्होंने वहाँ पर की और इसके साथ में एक मसल टेस्ट का भी एक्टिविटी की गई और उसके बाद में डॉ .दिनेश सिंह जो एक्शन बाला जी से आये हैं उन्होंने एक बहुत बड़ा इवेंट किया जिसमे उन्होंने पूरी तरह से अपनी स्टेथोलॉजी को निभाया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments