अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली के लाजपत नगर से एक बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है जहाँ एक नौकर जिसका नाम मुकेश बताया जा रहा है उसने अपने गुस्से की वजह से 2 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि मुकेश को उसकी मालकिन रुचिका ने दांत दिया था और इसी वजह से मुकेश को इतना गुस्सा आया कि उसने बदला लेने के लिए रुचिका और उसके बेटे कृष की धारधार हथियार से गाला रेतकर हत्या कर दी.


आरोपी ने दोनों की हत्या गला काटकर की है। रुचिका का शव बेडरूम में बेड के नीचे पड़ा मिला ,जबकि हर्ष का शव बाथरूम में मिला। रुचिका के पति ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर नौकर मुकेश को गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक. लाजपत नगर-1 इलाके में एक महिला रुचिका (42) और उसके बेटे कृष (14) के शव उनके घर से बरामद हुए। संदिग्ध घरेलू सहायक को पकड़ लिया गया है। शुरुआती जांच के अनुसार, घरेलू सहायक ने खुलासा किया है कि रुचिका ने उसे डांटा था, और इसी वजह से उसने उनकी हत्या कर दी। आगे की जांच जारी है।
बुधवार रात 9.43 बजे रुचिका के पति कुलदीप (44) ने पुलिस को कॉल कर बताया था कि उनकी पत्नी और बेटा उनकी कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं। दरवाजा बंद है और गेट और सीढ़ियों पर खून के धब्बे हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जबरन गेट खोला गया। घर के अंदर रूचिका और उसके बेटे की लाश मिली।

रूचिका अपने पति के साथ लाजपत नगर मार्केट में गारमेंट की दुकान चलाती थी। वहीं, उनका बेटा कृष कक्षा 10वीं का छात्र था। मुख्य आरोपी मुकेश ( 24) जो अमर कॉलोनी में रहता है। वह गारमेंट की दुकान पर ड्राइवर/शॉप-हेल्प का काम करता है। उसे फरार होने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है।