दिल्ली में अपराधियों ने फिल्मी अंदाज़ में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों का एक गैंग खुद को CBI अधिकारी बताकर एक कारोबारी के ऑफिस पहुंचा और वहां से करीब 2.3 करोड़ रुपये लूटकर फरार हो गया। इस गैंग में एक महिला भी शामिल थी, जिसने खुद को अफसर की टीम का हिस्सा बताया।
कैसे दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार, घटना दिल्ली के एक पॉश इलाके में स्थित कारोबारी के दफ्तर की है। बदमाशों ने खुद को CBI का अधिकारी बताते हुए अंदर एंट्री ली और कारोबारी से जांच के नाम पर पूछताछ शुरू कर दी। कुछ देर तक उन्होंने फाइलें खंगालीं और फिर दफ्तर से नकदी व कीमती सामान अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद सभी फरार हो गए।
कारोबारी को हुआ शक
कुछ देर बाद जब कारोबारी ने इस बारे में अधिकारियों से संपर्क किया तो पता चला कि कोई भी CBI टीम वहां नहीं भेजी गई थी। तब जाकर यह पूरा मामला फर्जी निकला और कारोबारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की जांच जारी
सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वारदात में शामिल बदमाश पहले से रेकी कर चुके थे और कारोबारी के पैसों की जानकारी उन्हें पहले से थी।
महिला की मौजूदगी पर शक गहराया
गैंग में महिला की मौजूदगी ने पुलिस को हैरान कर दिया है। माना जा रहा है कि महिला को खासतौर पर भरोसा जीतने और ऑफिस स्टाफ को शक न होने देने के लिए साथ लाया गया था।
पुलिस की अपील
दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अगर खुद को CBI या किसी भी जांच एजेंसी का अधिकारी बताकर घर या ऑफिस आए तो पहले उसकी पहचान की पुख्ता जांच करें और जरूरत पड़ने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें।

