Saturday, July 19, 2025
spot_img
Homeराज्यदिल्ली सरकार ने शुरू करी योग दिवस की तयारिया: 11 अलग-अलग जगह...

दिल्ली सरकार ने शुरू करी योग दिवस की तयारिया: 11 अलग-अलग जगह पर होंगे कार्यक्रम

मानवी खेतान : दिल्ली दर्पण

अंतरराष्ट्र्रीय योग दिवस (21 जून) के अवसर पर दिल्ली सरकार ने जोर-शोर से तयारिया शुरू कर दी गयी है। इस वर्ष योग दिवस को भव्य रूप मे मानाने के लिए राजधानी मे 11 अलग-अलग स्थलों पर योग कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे । इन् कार्यक्रमों का उदेश्य नागरिको को योग के प्रति जागरूक करना और एक स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया की योग केवल एक शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक संतुलन का भी माध्यम है। इस वर्ष के योग दिवस की थीम “योग से निरोग” रखी गयी है। कार्यक्रमों का आयोजन दिल्ली के प्रमुख पार्को, विद्यालयो , सामुदायिक केंद्रों और सरकारी संस्थानों मे किया जायेगा।

दिल्ली योग बोर्ड और स्वास्थ्य विभाग मिलकर इन आयोजनों का समन्वय कर रहे है। प्रशिक्षित योगाचार्य लोगो को योगाभ्यास कराएँगे और जीवन मे योग की भूमिका पर प्रकाश डालेंगे। सुबह 6 बजे से ये कार्यक्रम शुरू होंगे, जिसमें हर उम्र के नागरिक भाग ले सकेंगे।

सरकार ने सभी नागरिको से इन कार्यक्रमों मे भाग लेने की अपील की है। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया भी शगुरु कर दी गई है जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से की जा सकती है।

दिल्ली सरकार का यह कदम नगरिकों को स्वास्घेय और कल्याण को प्राथमिकता देने की दिशा मे एक सरहनिये प्रयास करेगा।

photo credit: REKHA GUPTA twitter handling
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments