Monday, September 9, 2024
spot_img
Homeअन्यभारतीय रेल की पटरी अपना घर बसाने को मजबूर हज़ारो लोग

भारतीय रेल की पटरी अपना घर बसाने को मजबूर हज़ारो लोग

देश की राजधानी में मौत के मुहाने पर हज़ारो  लोग बसा रहे है अपना घर , इसे प्रशासन की घोर लापरवाही कहे या उन बेवस लोगो की मज़बूरी , जिसके कारण आये दिन कोई न कोई हादसे होते रहते है जिसमे न जाने अब तक कितनी जाने जा चुकी है , रेलवे पटरियों के बीचो बिच बसे झुग्गियों में रहने वाले पटरी के बिच न सिर्फ रहते है बल्कि खाना पीना यहाँ तक कई लोग सोते हुए भी नज़र आयेगे । केशवपुरम इलाके का ये नज़ारा भी कुछ ऐसा ही है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments