Friday, September 13, 2024
spot_img
Homeअन्यहौंडा ने लॉन्च किया जी.पी.आर. एस एप

हौंडा ने लॉन्च किया जी.पी.आर. एस एप

हौंडा कोर्स इंडिया लिमिटेड ; भारत में प्रीमियम कारो की अग्रणी विनिमर्ता ने आज ग्राहकों के लिए कुशल एवं  उन्नत इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म हौंडा कनेक्ट को लांच किया है। हौंडा कनेक्ट उन्नत सम्पर्कशीलता के मार्ग प्रशस्त  और ग्राहक ; कार; उसके परिवार और हौंडा के बीच संचार के नए स्वरुप को सक्षम बनाता  है । हौंडा कनेक्ट प्लेटफॉर्म द्वारा कनेक्टेड कार फीचर  को भी सपोर्ट किया जाता है जिसे “कनेक्टेड डिवाइस” द्वारा  सशक्त्त बनाया गया है । इसे कार के साथ आसानी से एकीकृत  किया जा सकता है । यह ग्राहक स्वामित्त्व को अधिक सुरक्षित ; सुविधाजनक  एवं आनंदायक बनायेगा ।

हौंडा कनेक्ट एक स्मार्टफोन के लिए कुशल ऑटोमोटिव एप्लीकेशन हैं जोकि उपभोगताओं के साथ अधिक संपर्क स्थापित करती है । स्मार्टफोन का उपयोग कर ; हौंडा कनेक्ट की विभिन्न खुबिया हौंडा के वाहनो  और अन्य सेवाओ के बारे में विस्तृत सूचना तक आसानी से उपलब्ध करवाती है । हौंडा कनेक्ट  द्वारा  समर्थित कनेक्टेड कार फीचर्स हौंडा के ग्राहकों को उनकी  कार के  बारे में यदि वे उसमे नहीं भी होंगे तब भी महत्वपूर्ण सूचना देंगी और अत्याधिक सुरक्षा प्रदान करेंगी ।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments