Wednesday, October 9, 2024
spot_img
Homeअपराधशास्त्री नगर में घर में लाश मिलने से मचा हड़कंप

शास्त्री नगर में घर में लाश मिलने से मचा हड़कंप

नार्थ दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके के एक घर में आज बाप बेटी का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी –घटना आज सुबह करीब 11 बजे की है–शास्त्री नगर के निमड़ी गावं के इस घर में 85 वर्षीय हरिकिशन अपनी 45 साल की बेटी के साथ अकेले रहतें थे  –इनके दोनों बेटे इनसे अलग रहतें है -हरिकिशन का छोटा बेटा आज सुबह मिलाने आया था तो घटना का पता लगा —

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments