Monday, September 9, 2024
spot_img
Homeअन्यवजीरपुर जान सहयोग माच का गठन फोर्टिस अस्पताल के सहयोग से हेल्थ...

वजीरपुर जान सहयोग माच का गठन फोर्टिस अस्पताल के सहयोग से हेल्थ कैंप की शुरुआत

नार्थ दिल्ली के अशोक विहार में लोगों की सेवा और सुविधा के मकसद से एक  और संस्था का गठन हुआ है –“वज़ीर पर जन सहयोग मंच ” के नाम से बनी इस संस्था की रविवार को फ्री हेल्थ चेक -उप कैम्प लगाया –जाने माने चिकित्सा संस्थान फोर्टिस हॉस्पिटल शालीमार बाग़ के सहयोग से लगे इस कैंप जितनी बड़ी संख्या में और जितने बड़े बड़े गणमान्य लोगों ने शिरकत की उसे देखकर लगता है की इस संस्था के मकसद को लोगों को समर्थन मिल रहा है –

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments