Monday, September 9, 2024
spot_img
Homeअपराधज्वेलरी कारोबारी के घर में हुयी चोरी , पुलिस के हत्थे चढ़े...

ज्वेलरी कारोबारी के घर में हुयी चोरी , पुलिस के हत्थे चढ़े चोर

नार्थ वेस्ट जिला पुलिस के हत्थे चढ़े इन तीन लोगों पर आरोप है की इन्होने अशोक विहार में 25 -26 की रात को ज्वेलरी कारोबारी के घर में धावा बोला घर में मौजूद नौकर , चौकीदार और घर के मुख्या प्रकाश जैन को बंधक बनाकर  घर में मौजूद कीमती  सामान ले गए ।  घर में घुसते ही सबसे पहले इन्होने चौकीदार को बंधक बनाया और फिर प्रकाश चाँद जैन के मुह   में  कपड़ा ढूँसकर उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया और नल चला दिया –

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments