जहांगीरपुरी : अवैध वसूली को लेकर गैंगवार , 6 घायल
नार्थ-वेस्ट दिल्ली के जहागीरपुरी में वर्चस्व को लेकर बदमाशो ने सरे आम चलाई गोलिया … अचानक आठ से दस लोग आये और एक सर्विस स्टेशन पर फायरिंग की साथ ही तलवारो से हमला किया … — नार्थ-वेस्ट दिल्ली के जहागीरपुरी में वर्चस्व को लेकर बदमाशो ने सरे आम चलाई गोलिया .ए बदमासो का ग्रुप भागने लगा तो वहा से गुजर रही पुलिस ने जब बदमासो को घेरा तो बदमाश एक Esteem गाड़ी छोडकर फरार हो गये जिसमे भारी मात्रा में हथियार हुए बरामद… बदमासो की पहचान पुलिस बदमासो की तलाश में जुटी … घायल शख्स बाबू जगजीवनराम अस्पताल में भर्ती …..
टिप्पणियाँ बंद हैं।