Monday, September 9, 2024
spot_img
Homeअन्यजन्मदिन का केक और तोहफा लेकर पहुंचे डीसीपी साहब , सीनियर सिटिज़न...

जन्मदिन का केक और तोहफा लेकर पहुंचे डीसीपी साहब , सीनियर सिटिज़न हुए भावुक

शालीमार बाग़ की रहने वाली  80 वर्षीय उषा सहगल ने सपने में भी नहीं सोचा था की उनके जन्मदिन पर उन्हें ऐसा तोहफा मिलेगा की इलाके के डीसीपी खुद उनके घर केक और जन्मदिन का तोफहा लेकर पहुचंगे –सब कुछ अचानक हुआ तो सहगल हैरान ही नहीं भावुक भी हो गए –ख़ुशी की सीमा नहीं रही –उनके बच्चे उनसे दूर रहतें है –लगा कोई अपना  ही आ गया —ऐसे ही ख़ुशी दिल्ली पुलिस और एक एनजीओ 24 x 7 केयर फाउंडेशन ने योगेन्द्र प्रकाश आनद को दी –यहाँ भी डीसीपी नार्थ वेस्ट विजय सिंह  केक और जन्मदिन का तोहफा लेकर खुद उनके पास पहुंचे –इनके  बच्चे भी विदेश में रहतें है —इनका जन्मदिन परिवार के साथ मनाया जाये इससे जय्दा  ख़ुशी तो कोई हो नहीं सकती लेकिन जितना स्नेह इन्हे आज  दिल्ली पुलिस से मिला वह भी किसी कीमती तोहफे से कम नहीं है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments