Monday, September 9, 2024
spot_img
Homeराजनीतिबीजेपी के पूर्व विधायक अनिल झा के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत...

बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल झा के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

झगड़े की ये तसवीरें खुद को अनुशासित होने का दावा करने वाली बीजेपी समर्थकों की है –इन तस्वीरों में बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल झा और मौजूदा संसद उदित राज के समर्थक आपस में ऐसे भीड़े की मामला थाना तक पहुंच गया और अनिल झा पर  बीजेपी के दलित नेता और उदित राज समर्थक संजय जाटव की शिकायत पर sc/st   एक्ट का मुक़दमा तक दर्ज़ हो गया –संजय जाटव की पत्नी निगम  का चुनाव लड़ चुकी है और खुद संजय पार्टी में एसटीएससी मोर्चा के जिला महामंत्री है –इनका दर्द ये है कि  उदित राज से नजदीकियां बढ़ने पर अनिल झा ने उन्हें जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए  मारपीट की –जिले के अन्य दलित कार्यकर्ता भी इनके साथ है –

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments