बाहरी दिल्ली के बेगम पुर इलाके में पुलिस बदमांसों के बीच हुयी मुठभेड़ ..एक नामी बदमास गिरफ्तार । बाहरी जिला पुलिस को सूचना मिली की रोहिणी के बेगम पुर इलाके में एक नामी और वांछित अपराधी सफ़ेद मारूति कार में आ रहा है ..इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंधि कर जाल बिछाया और जैसे ही बदमासों को घेरा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग की ..कुछ ही देर की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया । इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया और एक को पकड़ लिया गया । इन बदमाशों के कब्जे से पुलिस को हथियार भी मिलें है..हालांकि पुलिस इस बारें में खुलकर जानकरी देने से फिलहाल बच रही है।