Friday, September 13, 2024
spot_img
Homeअपराधऑटो चालक ने फोड़ी बस चालक की आँख

ऑटो चालक ने फोड़ी बस चालक की आँख

डीटीसी की कलस्टर लो फ्लोर बस रुट नंबर 181 के  एक ड्राइवर ने साईड लेने  के लिए ऑटो को हॉर्न क्या दिया की  ऑटो चालक बस ड्राइवर से  भिड़ गया –ऑटो चालक ने ऑटो की चाबी से बस चालक राजन की आँख फोड़ दी –घटना भारत  नगर थाना क्षेत्र के अशोक विहार की है –इस ऑटो का चालक सड़क के बीच में ऑटो चला रहा था जिस पर बस चालक ने  कई बार हॉर्न दिया –इससे नाराज ऑटो चालक ने ऑटो बस के आगे लगा दिया और उससे झगने लगा –इसी झगड़े में उसने ऑटो की चाबी से ड्राइवर की आँख पर वार किया —  बस चालक को अस्प्ताल ले जया गया है जहाँ उसकी आँख पर पट्टी बांधकर उसे छुट्टी दे दी गयी —

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments