सन्नी को मंगलवार सुबह दो लड़के बुलाने आये जो नत्थूपुरा के ही रहने वाले है. वो सनी को अपने साथ ले गए इसके बाद शाम तक सन्नी का कोई पता नहीं चला और पुलिस को बादली थाना इलाके में उसका शव मिला जबकि सन्नी स्वरूप नगर थाना इलाके का रहने वाला है . पुलिस को सन्नी की जेब से एक फोन नंबर मिला। ये नंबर जिस लड़के का था उसे फ़ोन करके पुलिस ने थाने में बुलाया और जब उसे पुलिस ने शव दिखाया तो उसने बताया की ये उसका दोस्त सनी है जो नत्थूपुरा का रहनेवाला है। इसके बाद सन्नी के परिजनों को पुलिस स्टेशन बुलाया गया । सन्नी की उम्र 24 साल है और वह शादीशुदा है सन्नी के दो छोटे छोटे बच्चे है। सनी की पत्नी और माँ का रो रो कर बूरा हाल है ..