कहा जाता है की बच्चे मन के सच्चे होते है और जन्म देने वाली माँ ही जब बच्चों का सौदा करने लगे तो बच्चों का माँ पर से ही विशवास उठ जाएगा । मामला अमन विहार इलाके का है दरसल अमन विहार पुलिस को सुचना मिली की किराड़ी के अगर नगर से एक बच्चा गायब हो गया है जब दिल्ली पुलिस मामले की जाँच में जुटी तो पुलिस को पता चला की बच्चे की माँ की सहेली मधु घर पर अपने साथ एक महिला और एक बच्ची को मंदिर के बहाने लेकर आई थी और वह बच्ची और महिला उस बच्चे के साथ खेल रही थी जैसे ही बच्चे की माँ रसोई में चाय बनने गयी तो दूसरी महिला बच्ची को लेकर चली गयी । जब बच्चे को न देख कर माँ ढूंढने लगी तो मधु भी बच्चे को ढूंढने का नाटक करने लगी ।