Wednesday, October 9, 2024
spot_img
Homeअन्यS2R ज्वेलरी शोरूम का उद्घाटन करने D माल पहुची शिल्पा...

S2R ज्वेलरी शोरूम का उद्घाटन करने D माल पहुची शिल्पा शेट्टी

शिल्पा  दिवानी है ज्वेलरी की और दिल्ली दीवानी है शिल्पा शेट्टी  की —शिल्पा आजकल फिल्मों में  बेशक नजर न आती हो लेकिन शिल्पा को नजर भर देखने की चाह रखने वालों की आज भी कोइ कमी नहीं है —यही वजह थी की दिल्ली क में शिल्पा शेट्टी  को देखने के लिए  लोग कई घंटो  तक इन्तजार करते रहे –मौक़ा था दिल्ली के नामी ज्वेलर एस-2-आर नाम के  एक और शोरुम के उद्धघाटन  का –NSP के डी मॉल में शिल्पा की एक झलक पाने के लिए उसके फेन्स ही नहीं बल्कि मीडिया के कैमरे भी बेताब थे –शिल्पा  के साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ ज्यादा थी जिसे निजी सुरक्षा गार्डों ने रोका हुआ था –शिल्पा शेट्टी  ने ज्वेलरी को एक – एक करके देखा और तारीफ की –शिल्पा ने कहा की उन्हें ज्वेलरी बहुत पसदं है लेकिन जड़ाऊ और डायमंड बहुत पसंद है –शिल्पा ने उम्मीद जताई देशभर में चल रही ज्वेलर्स की हड़ताल जल्द ही समाप्त हो जायेगी -इससे ज्वेल्लरी को पसंद करने वाले ही नहीं बल्कि ज्वेलर्स भी बेहद परेशान है —

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments