रोते बिलखते इस बुज़ुर्ग पिता ने जब फोन पर अपने बेटे के मुंह से उसे गोली लगने की बात सुनी तो एक बार तो उन्हें यकीं नहीं आया और फिर वो इतने ज़्यादा घबरा गए कि उन्हें घबराहट में कुछ समझ नहीं आया कि वो क्या करें । २२ साल का गौरव अपने बूढ़े पिता का इकलौता सहारा था और रोहिणी सेक्टर 24 में गुंगुंस कूल पॉइंट के नाम से दूकान चलाता था । सबसे ज़्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि फिनांसर ने गौरव को अपने घर बुलाकर उसे गोली मार दी । गौरव की गाडी में ही मंजीत ने उसे गोली मारी जिसके बाद मंजीत वहां से फरार हो गया । इसके बाद गौरव ने अपने पिता को फोन किया और बताया की मंजीत ने उसे गोली मारी है। ये खबर सुनकर उसके पिता को कुछ नहीं सूझा और वो तुरंत घर से निकल गए और उन्हें गौरव के पास पहुंचते पहुंचते पूरे 26 मिनट लग गए। इन २६ मिनटों के बीच गौरव ने 11 बार पुलिस को फोन किया लिए पुलिस वहां नहीं आई। जब बूढ़ा पिता मौके पर पंहुचा तो उसका बेटा ज़मीन पर पड़ा तड़प रहा था।