Sunday, December 8, 2024
spot_img
Homeअन्यअशोक विहार फेज-2 में आदर्श सदन का शुभारम्भ

अशोक विहार फेज-2 में आदर्श सदन का शुभारम्भ

अशोक विहार फेज 2 में दुल्हन की तरह सजा यह है आदर्श सदन —आदर्श शिक्षा संस्थान प्रागण में पुरे विधि विधान के साथ शुरू हुआ यह विशाल और भव्य भवन शुरुआत है उस आदर्श श्रंखला की जो आदर्श धर्मार्थ ट्रस्ट की जिसे 50 साल पहले नए बसे अशोक विहार में स्व. रामनारायण गुप्ता , श्री रूप चंद गुप्ता , ताराचंद गुप्ता , वेदप्रकाश गुप्ता समाजसेवियों ने शुरू की थी –इन्हे संस्था के संघरक्षक श्री मांगे राम गर्ग का साथ मिला  आज यह संस्था के तमाम प्रकल्प आदर्श शिक्षा संस्थान , आदर्श रामलीला कमिटी , आदर्श विवाह समिति जैसे प्रकल्प सचमुच एक आदर्श बन चुकें है —इनमें एक और नाम जुड़ गया है , आदर्श सदन ……आज प्रमुख समाजसेवियों श्री रिखब चंद जैन , श्री अरुण बंसल , श्री ओमप्रकाश अग्रवाल , बीरेंद्र गोयल की मौजूदगी में इसका उद्घाटन हुआ –इस शानदार और भव्य भवन का उद्घाटन सुप्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी श्री ओम प्रकाश गोयनका ने किया–इस उद्घाटन समारोह में पहुंचे क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने इस सदन की जमकर तारिक की –आदर्श सदन सचमुच  अशोक विहार खासकर फेज 2 के निवासियों के लिए एक शानदार तोहफा है –इस अत्याधुनिक धर्मशाल में तमाम वे सुविधाएं मौजूद है जो किसी भी अच्छे और बड़े होटल या बैंक्वेट हाल में भी शायद न मिल पाएं —एयर कंडीशन , शानदार रूम्स , कॉन्फ्रेंस हॉल , अब यहाँ के लोगों को अपने अतिथियों  को ठहरने या छोट मोटे सामाजिक कार्यकर्मो के लिए ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है —-

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments