-दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में “आप ” के फायर ब्रांड नेता कुमार विश्वाश भी प्रचार पर कूद पड़े है –बड़ी बड़ी सभाएं कर रहें है –इन सभाओं में वे स्थानीय बीजेपी प्रत्याशी से लेकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के और अगस्ता वेस्टलैंड डिग्री मामले से लेकरपर मोदी के स्टेण्ड पर अपने शैली में तीखे बाण चला रहे है —बीजेपी इसे भी इनकी नौटंकी करार दे रही है —
कुमार विश्वास ने फिर एक बार बांधा समां, जमकर की जनसभा
RELATED ARTICLES