Monday, September 9, 2024
spot_img
Homeअन्यअग्रवाल वे. सोसायटी , अशोक विहार : नयी कार्यकारणी के नए संकल्प 

अग्रवाल वे. सोसायटी , अशोक विहार : नयी कार्यकारणी के नए संकल्प 

दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली। अशोक विहार स्थित अग्रवाल वेलफेयर सोसायटी और इसके चुने हुए पदाधिकारी लगता है पिछले कुछ सालों में सोसायटी में हुए ऐतिहासिक विवादों से सीख ले चुके है और इस कार्यकाल में कुछ ऐसा करना चाहते है जो इतिहास बन जाए।  चुनाव में जीत के बाद हो रहा यह शपथ ग्रहण समारोह और ट्रष्टियो सम्मान समारोह भी यह संकेत दे रहा है। चुनाव जीतने के तुरंत बाद आईडी गर्ग के टीम ने महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ली कि जो हुआ सो हुआ, सोसायटी का इस वर्ष का कार्यकाल अपने ऐतिहासिक विकास कार्यों के लिए जाना जाएगा । समाज के प्रमुख लोगों के सामने चुने हुए सभी पदाधिकारियों ने शपथ ली की वे सेवा भाव और समाज के सम्मान के लिए कार्य करेंगे । कंट्रोल बोर्ड के चैयरमेन सुरेंद्र पास गुप्ता ने चुने हुए पदाधिकारी के एक एक करके शपथ दिलाई। देखिये नजारा —
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments