Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeअन्यरोहिणी में रामलीला के साथ हास्य की फुहार , कॉमेडियन कुरैशी ने...

रोहिणी में रामलीला के साथ हास्य की फुहार , कॉमेडियन कुरैशी ने बांधा समां

दिल्ली में चारों ओर रामलीला की धूम है , और दर्शकों के मनोरंजन के लिए आयोजक कुछ ना कुछ अलग जरूर कर रहे हैं।  रोहिणी सेक्टर -16की रामलीला का मंचन भी पूरी भव्यता के साथ चल रहा है। रामलीला का आयोजन रोहिणी कल्चरल क्लब की ओर से किया गया था। रामलीला के चौथे दिन सीता स्वयम्बर प्रसंग का मंचन हुआ जो की अत्यंत मनोहारी रहा। जिसका आनंद लेने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी।  सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से सीता स्वयम्बर के इस प्रसंग को सजीव कर दिया। वही रामलीला के इस भव्य मंचन में चार चाँद लगाने प्रसिद्ध कॉमेडियन एहसान कुरैशी मंच पर पहुंचे तो समाँ बाँध दिया।  कलाकारों की पूरी टीम के साथ कुरैशी ने जब माइक संभाला तो उनके मनोरंजक चुटुकलों और कहकहों से कोई खुद को हँसने रोक ना सका।  हसीं के हलके फुल्के पल के बीच कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला का सफल मंचन रामलीला प्रस्तुत करने वाले कलाकारों के साथ लोगों के लिए भी उत्साहवर्धक रहा। वैसे तो रामलीला को देखना स्वयम में सुखद अनुभव देता है  लेकिन रोहिणी कल्चरल क्लब   की ओर आयोजित इस रामलीला के बीच में हास्य और दूसरे कार्यक्रमों का प्रदर्शन इसे और ज्यादा मनोरंजक बना देते है , जिससे दर्शक भी बड़ी संख्या में पहुंच पूरे परिवार के साथ पूरा  आनन्द ले रहे हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments