Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeअन्यसड़क पर दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग के कर्मचारी, केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

सड़क पर दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग के कर्मचारी, केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग में नियुक्त सेवन्रिवति कर्मचारियों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । खाकी वर्दी पहनकर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों में ज़्यादातर रिटायर्ड फ़ौजी हैं।प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का आरोप है इन्हें इनका वेतन तयशुदा राशि से कम दिया जा रहा है और स्थायी करने का वादा भी सरकार ने पूरा नहीं किया। 25 हजार रुपये मासिक वेतन पर इनकी नियुक्ति हुई थी लेकिन इन्हें केवल पंद्रह हजार तीन सौ रुपये दिए गए। वहीँ इनका 6 महीने का कार्यकाल 6 अक्टूबर को ख़त्म हो रहा है और सरकार ने अभी तक इनकी स्थायी बहाली के लिये कुछ नहीं किया । गौरतलब है की दिल्ली सरकार की ऑड- इवन योजना के दूसरे चरण में 378 सेवानिवृति कर्मचारियों की नियुक्ति हुई थी जिनमें से अब इनकी संख्या 348 रह गयी है। इनमें से कई ऐसे थे जो अपनी नौकरी छोड़कर नियुक्त हुए थे अब खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। केजरीवाल सरकार की वादा खिलाफी से ये निराश हैं और अब वेतनमान और स्थायी बहाली को लेकर सड़क पर उतर प्रदर्शन कर रहे हैं।  

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments