Monday, September 9, 2024
spot_img
Homeअन्यशर्मनाक: 70 % तक की छूट पर ऑनलाइन बेचा जा रहा है...

शर्मनाक: 70 % तक की छूट पर ऑनलाइन बेचा जा रहा है महिलाओं का सम्मान !

-अभिजीत ठाकुर 
अगर आपको कोई ऐसी चीज दी जाये जिसको इस्तेमाल कर आप गाड़ी चलाते हुए जितनी बार गियर बदलें , उतनी बार एक महिला के सम्मान के साथ खिलवाड़ होगा तो कैसा महसूस करेंगे आप ?
फेसबुक के टाइमलाइन को स्क्रॉल करते हुए एक तस्वीर पर मेरी निगाहें जैसे ठिठक सी गयी।  मैंने वापिस स्क्रॉल किया देखा तो कार की एक्सेसरीज बनाने वाली एक कंपनी का ऐड था।  इस विज्ञापन में कार के लिये कई तरह की फैंसी एक्सेसरीज की तस्वीरें दी हुई थी।  कंपनी बड़े भारी डिस्काउंट के साथ इन एक्सेसरीज को ऑनलाइन ऑफर कर रही थी। इनमें से ही एक प्रोडक्ट था यह गियर नॉब जिसको देख कर मुझे गुस्सा भी आ रहा था और शर्म भी।  
इस गियर नॉब को एक महिला के शरीर का रूप दिया गया है जिसने गुलाबी रंग की ड्रेस पहन रखी है।  40% डिस्काउंट पर आप इस गियर नॉब को jazzmyride.com नाम के ऑनलाइन पोर्टल से खरीद सकते हैं और अपनी गाड़ी के गियर के ऊपर फिट कर सकते हैं।  
इस आधुनिक और डिज़ाइनर नॉब को गियर में फिट करने के बाद आप जितनी बार गियर बदलेंगे , उतनी बार एक महिला के शरीर को अपनी मुट्ठियों से निचोड़ सकते हैं, अपनी इच्छा या आवश्यकतानुसार उसे मुट्ठी में कसते हुए आगे या पीछे की तरफ धकेल सकते हैं।  
एक महिला के शरीर का इससे भद्दा मजाक सार्वजानिक रूप से बनाते हुए मैंने आज तक नहीं देखा।  इस तरह के प्रोडक्ट ऑनलाइन ऑफर कर के ये कंपनी बाजार के किस समूह को अपना ग्राहक बनाना चाहती है ये आप सभी जानते हैं लेकिन हैरानी की बात है की खुलेआम इस तरह की चीजें बना कर बेचीं जा रही है जो नारी समाज के लिये न केवल आपतिजनक है बल्की उनके मान सम्मान पर भी चोट है।  
खुले बाज़ार और प्रतिस्पर्धा की दौड़ में कुछ अलग कर अपना मुकाम बनाना सभी चाहते हैं लेकिन इस दौड़ में अपने सोच-विचार और बुद्धि का पतन कर महिलाओं की प्रतिष्ठा को भी रौंद सकते हैं ये इस कार एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनीjazzmyride.com ने साबित कर दिया है।  
अपने वेबसाइट पर इस कंपनी ने अपना परिचय कुछ इस तरह दे रखा है :
Jazzmyride.com is India’s largest online seller of Car and Bike Accessories.We offer more than 20,000 products across 150 categories and more than 52 brands.Car and bike Accessories we have can help increase the comfort and productivity of your vehicleYou would love to watch our TV channel which has the largest collection of in-house made videos about Automotive Accessories.Keep Jazzing up your ride with our passion !
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments