Sunday, October 6, 2024
spot_img
Homeराजनीतिआप के स्टार प्रचारक मैदान में

आप के स्टार प्रचारक मैदान में

 

[bs-embed url=”https://youtu.be/2K8KFAd9Abo”]https://youtu.be/2K8KFAd9Abo[/bs-embed]

कांग्रेस और बीजेपी जहाँ अब तक टिकट की माथापच्ची में लगी है वहीँ आप स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने लगी है । टैगोर गार्डन में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी कॉंग्रेस पर पानी बिजली की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी साजिश रच रही है कि अगर एमसीडी में आयी तो पहले की तरह वो दिल्ली सरकार से बिजली और पानी एमसीडी के तहत लायेगी और इन दोनों के दाम बढ़ाएगी। वहीँ हाऊस टेक्स माफ़ी के मुद्दे को भी आप हरेक जनसभा में भुनाना नहीं भूल रही है। इस मुद्दे पर भी मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया। इस चुनावी सभा में आप एक साथ एमसीडी चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार कर रही है इस दौरान दोनों ही प्रत्याशियों के साथ साथ काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments