Sunday, October 6, 2024
spot_img
Homeअपराधइंस्पेक्टर कौशल गंगौली आत्महत्या में नया खुलासा

इंस्पेक्टर कौशल गंगौली आत्महत्या में नया खुलासा

[bs-embed url=”https://youtu.be/HWX-b6dvURc”]https://youtu.be/HWX-b6dvURc[/bs-embed]

दिल्ली के सीआर पार्क पुलिस स्टेशन में 10 मई को शाम 6 बजे अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुदकुशी करने वाले डीआईयू में तैनात इंस्पेक्टर कौशल गंगौली के मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है…कौशल के परिवार वालो के मुताबिक इंस्पेक्टर को साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट जिले के एक आईपीएस अधिकारी पिछले कुछ महीनो से काफी परेशान किया करते थे और इसी से तंग आकर कौशल ने खुदकुशी जैसा कदम उठाया है . परिवार का कहना है कि जिले के एडिशनल डीसीपी राजीव रंजन उन्हें परेशान करते थे….कई बार तो जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया करते थे….सब के सामने उनको गालिया दिया करते थे और जूनियर्स के आगे उन्हें अपमानित भी किया जाता था..दरअसल कौशल गंगौली की 1997 में दिल्ली पुलिस में आए कौशल का 6 दिसम्बर 2016 में बतौर इंस्पेक्टर प्रमोशन हुआ था.. जिसके बाद उन्हें एक्स ब्रांच में तैनात किया गया था…परिवार का कहना है कि ट्रांसफर के कुछ ही दिन बाद से ही अधिकारी ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया…ये बाते अक्सर कौशल अपने परिवार को बताया करते थे…परिवार का कहना है कि तंग आकर जब कौशल ने अपने ट्रांसफर की बात की तो उन्हें साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की diu (डिस्ट्रिक्ट इन्वेस्टिगेशन यूनिट ) में भेज दिया…लेकिन उनकी परेशानियां कम नही हुई…उनपर बेवजह काम का दबाव बनाया जाने लगा. इस मामले में पुलिस के मुताबिक इस मामले में धारा 174 सीआरपीसी के तहत मामले की जांच की जा रही है..परिवार से अभी कोई शिकायत नही मिली पर परिवार जो आरोप लगा रहा है उनकी जांच की जाएंगी आज इंस्पेक्टर कौशल के परिवार वाले सीबीआई की मांग कर रही है…उनका कहना है कि उन्हें दिल्ली की जांच पर भरोसा नही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments