Monday, September 9, 2024
spot_img
Homeअपराधनोएडा में 5 सरिया चोर गिरफ्तार

नोएडा में 5 सरिया चोर गिरफ्तार

[bs-embed url=”https://youtu.be/pQJuufnwHJk”]https://youtu.be/pQJuufnwHJk[/bs-embed]

नोएडा पुलिस ने 5 लोगों को सरिया चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है….ये लोग धर्म कांटे पर चिप लगाकर रिमोट के द्वारा घटतौली किया करते थे….जब कंपनी से ट्रक पूरा लोड होकर निकलता था तो ये लोग ड्राइवर की मिलीभगत से रास्ते में कुछ सरिया उतार देते थे…जितना सरिया उतारते थे, उतना ही वज़न रिमोट से धर्म कांटे पर बढ़ाकर वेट पूरा कर देते थे जिससे सरिया मंगवाने वाले बिल्डर को कागजों में सरिया पूरा मिलता था… पिछले 23 सालों से सक्रिय इस गिरोह के मास्टर माइंड विकास और अफसार है जो फिलहाल फरार हैं….विकास नागर राजनीतिक परिवार से तालुकात रखता है विकास का बड़ा भाई हरेंद्र नागर प्रधान रह चुका है जिसकी कुछ समय पहले हत्या हो गयी थी… विकास की भाभी को समाजवादी पार्टी से टिकट मिला था शिवपाल ने उनके लिए रैली भी की थी लेकिन बाद में पारिवारिक कलह के चलते उनका टिकट कट गया था अपने ऊंचे रसूक के चलते विकास पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका लेकिन सरकार बदलने के बाद विकास कब तक बच पायेगा….ये देखने वाली बात होगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments