Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeअपराधनौकरी का झांसा देकर रेप

नौकरी का झांसा देकर रेप

[bs-embed url=”https://youtu.be/QlzCAHaUaIE”]https://youtu.be/QlzCAHaUaIE[/bs-embed]

साऊथ ईस्ट दिल्ली के गोविन्द पुरी थाने की पुलिस ने वेस्ट बंगाल की लड़की को नौकरी का लालच देकर अपने घर पर जबरन रखने, उसके साथ रेप करने और फिर जिस्मफिरोशी के दलदल मे धकेलने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसपर आरोप है की लड़की द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी बेरहमी से की जाती थी. -पुलिस की गिरफ्त में ये है आरोपी लीटू मित्रा जिसे गोविंदपुरी थाने की पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार यह शक्स 2013 में लड़की को वेस्ट बंगाल के सियालदह से नौकरी का लालच दे कर दिल्ली लाया था. उसके बाद उसे अपने घर पर रखने लगा और पहले तो खुद यौन शोषण और रेप किया फिर उसके बाद करने लगा उसके जिसम का सौदा। अपने ही घर पर लोगो से 1500 रूपये में लड़की का सौदा करता था. ग्राहक के मांग पर लड़की को दूसरे जगह आगरा, गुड़गांव, नॉएडा जैसे शहरो में भी भेजा करता था पुलिस को 25 अप्रैल को इस लड़की ने कॉल करके मामले की सूचना दी थी. उस सूचना पर लड़की का मेडिकल करवाया गया तो सेक्सुअल असाल्ट की पुस्टि हुई. उसके बाद पुलिस ने धारा 376/366A/ 323/354C IPC and 6/12 POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। और फिर छानबीन करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित लड़की आरोप लगाया आरोपी से उसकी मुलाकात ट्रेन में हुई थी. और फिर उसने दिल्ली में जॉब का लालच देकर अपने साथ ले आया और फिर उसके साथ गलत करने लग गया. आरोप है की पहले तो इसने खुद लड़की के साथ रेप किया फिर कई लोगो से इसके साथ रेप करवाया। लड़की जब इसका विरोध करती तो उसको बुरी तरीके से पिटता था. आरोप है की इसका अश्लील वीडियो भी बना रखा था, जिसे दिखाकर धमकाता था. 24-25 अप्रैल को जब लड़की को पिटा तो वह इसके चंगुल से किसी तरह फरार हो कर एक NGo के पास पहुँची फिर NGO की मदद से पुलिस तक मामला पहुंचा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments