Monday, September 9, 2024
spot_img
Homeअपराधचोरी और लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार

चोरी और लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार

[bs-embed url=”https://youtu.be/v-hp97ScP2M”]https://youtu.be/v-hp97ScP2M[/bs-embed]

नोएडा पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी में आज सैक्टर-20 थाना पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज के द्वारा नोएडा के संदीप मील के पास हुई बाइक चोरी व लूट के अपराधियों को आज चोरी, लूटे गए मौबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल सिहत गिफ्तार किया हैं। वहीं गिफ्तारी के समय दो अभियुक्त अपराधी मौके से फरार हो गए। जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा हैं। आपको बता दें कि इन शातिर किस्म के अपराधियों के खिलाफ थाना स्थानीय और जनपद के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। नोएडा एसपी सिटी ने बताया कि इसी कड़ी में आज सैक्टर-20 थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज के द्वारा तीन बाइक चोर और मोबाइल फोन लूटेरो को पकड़ा हैं। नोएडा पुलिस ने आज चोरी व लूट के मामले में तीन अपराधियों को पकड़ कर चोरो व बदमाशो में अपना खौफ बनाए रखा हैं। सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध होने की वजह से पुलिस को इन बदमाशों को दबोचने में मदद मिली और अब ये बदमाश पुलिस की गिरफ्त में हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments