Wednesday, April 24, 2024
spot_img
Homeराजनीतिचीनी सामान का बहिष्कार ?

चीनी सामान का बहिष्कार ?

[bs-embed url=”https://youtu.be/-YoE6HhaGnk”]https://youtu.be/-YoE6HhaGnk[/bs-embed]

लोगों का ये गुस्सा चीनी सामान को लेकर है.. लोगों का मानना है कि चीन हमारा ही खाता है और हमारे ऊपर ही घुर्राता है…दरअसल पूर्वी दिल्ली के पॉश इलाके मधु विहार की बालको मार्केट में निगम पार्षद अपर्णा गोयल की अगुवाई में भारी संख्या में एक जुट होकर लोगों ने चीनी सामान का बहिष्कार करने की बात कही… इस प्रदर्शन में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई और सभी लोगों ने मिलकर चीन के खिलाफ खूब नारेबाजी की.. नारेबाजी करते हुए लोगों ने चीनी सामान को जमीन पर रखकर गाड़ी से उसे रौंदा और हाथों से भी सामान को तोड़ते नजर आए… लोगों का कहना था कि चाइना हमारे देश से व्यापार के माध्यम से मुनाफा कमाता हैं और उसी पैसा का इस्तेमाल कर हमारी सेना को आँख दिखाता हैं…

 

दिल्ली दर्पण के लिए राकेश चावला की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments