Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeअपराधगाजियाबाद प्रशासन के बंद के बावजूद खोले गये कॉलेज

गाजियाबाद प्रशासन के बंद के बावजूद खोले गये कॉलेज

[bs-embed url=”https://youtu.be/WU1UZRI8Dls”]https://youtu.be/WU1UZRI8Dls[/bs-embed]

बाबा राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद जो हुआ उससे लगभग सभी वाकिफ है लेकिन बाबा के समर्थकों के हंगामे से जहां एक तरफ लोग परेशान हैं वहीं प्रशासन भी चैन की नींद नहीं सो पा रहा है। गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन इलाके के करहेड़ा में हिंडन नदी के पास बाबा राम रहीम का आश्रम है। शुक्रवार को हुए बवाल के बाद गाजियाबाद की डीएम मिनिस्ति एस ने इस आश्रम का दौरा किया और यहां भारी पुलिस बल तैनात किया। आश्रम और उसके आसपास पुलिस ने सर्च ऑपरेशन भी चालू किया ताकि पता लगाया जा सके कि यहां कोई डेरा समर्थक तो नहीं छुपा क्योकिं पुलिस को उम्मीद थी कि इस आश्रम पर समर्थक आकर मीटिंग कर सकते है और कुछ बवाल खड़े सकते हैं इसलिए डीएम ने खुद यहाँ का निरिक्षण किया। गाजियाबाद में धारा 144 लगा दी गई है और सभी स्कूल कॉलेज को भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। हालाकिं कुछ कॉलेज प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं करते हुए भी नजर आए जिसमें एनएच 24 पर स्थित कृष्णा इंटरकॉलेज और आई एम एस कॉलेज भी शामिल हैं। सवाल ये है कि आखिर प्रशासन के आदेश पर स्कूल और कॉलेजों का ये रवैया कितना सही है?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments