Saturday, April 20, 2024
spot_img
Homeअपराधराम रहीम से हरियाणा रोडवेज को लाखों का घाटा

राम रहीम से हरियाणा रोडवेज को लाखों का घाटा

[bs-embed url=”https://youtu.be/LnXwDbF3wSo”]https://youtu.be/LnXwDbF3wSo[/bs-embed]

गुरमीत राम रहीम को लेकर हुई हिंसा के मद्देनजर हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद डिपो को कुल 60 लाख रुपए का घाटा हुआ है। हिंसा के चलते रोडवेज के अधिकारियों ने रोहतक, हिसार और सिरसा की तरफ जाने वाले रुट की बसों को फिलहाल बंद किया हुआ है जबकि बाकी लोकल और लंबे रूटों को सुचारु रुप से चालू कर दिया गया है। रोडवेज के अधिकारियों की मानें तो सिरसा के डेरा सच्चा सौदा को लेकर हुई हिंसा के बाद 28 अगस्त तक हरियाणा रोडवेज को घाटा हुआ है जबकी पहले से ही हरियाणा रोडवेज घाटे में चल रही थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments