Monday, September 9, 2024
spot_img
Homeअपराधआत्महत्या का राज खोलता वीडियो

आत्महत्या का राज खोलता वीडियो

[bs-embed url=”https://youtu.be/yA_uZVZbW-c”]https://youtu.be/yA_uZVZbW-c[/bs-embed]

यह बक्सर में डीएम के पद पर तैनात मुकेश पांडे हैं जिन्होनें हाल ही में गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास कोटगांव फाटक के पास कटकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले एक होटल से बनाए गए इस वीडियो को उन्होनें अपने फोन में रिकॉर्ड किया और फोन को वहीं छोड़कर चले गए। वीडियो में उन्होनें बताया कि उनकी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है बस उनकी जीने की इच्छा खत्म हो गई है और अपनी बीवी और माता-पिता के बीच चल रहे तनाव से भी काफी परेशान है। इसी वीडियो में मुकेश ने अपील की है कि जिसको भी ये वीडियो मिले कृप्या उनके परिवार वालों को इस बात की सूचना दे दें कि उन्होनें आत्म हत्या कर ली है। दरअसल बिहार के बक्सर जिले में कार्यरत डीएम मुकेश पांडे की गाजियाबाद में हुई मौत मिस्ट्री बनी हुई थी, लेकिन इस वीडियो के मिलते ही सब कुछ साफ हो गया है। इसके अलावा मुकेश के पास से जो सुसाइड नोट मिला उसने भी मामले को काफी हद तक सुलझा दिया है। मुकेश पांडे के शव के पोस्टमार्टम  में ये साफ हो गया कि गर्दन कटने से उनकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद मुकेश पांडे के शव को उनके निवास स्थान गुवाहाटी रवाना कर दिया गया। मुकेश का शव गाजियाबाद के कोटगांव फाटक के पास एक रेलवे ट्रैक पर मिला था ,लेकिन परिवार की तकरार के चलते डीएम मुकेश की इस तरह से आत्महत्या करने से कहीं न कहीं उनके परिवार को धक्का जरूर लगा होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments