Wednesday, April 24, 2024
spot_img
Homeअपराधतुगलकाबाद में करंट लगने से युवक की मौत

तुगलकाबाद में करंट लगने से युवक की मौत

[bs-embed url=”https://youtu.be/sRGxdUnafKg”]https://youtu.be/sRGxdUnafKg[/bs-embed]

दिल्ली में केजरीवाल सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा क्यों नजर आता है इसकी बानगी राजधानी दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके के गली नंबर 10 में दिख रही है।  जी हां, आपके सामने ये कोई तालाब नहीं बल्कि तुगलकाबाद का वो इलाका है जहां सीवर के ओवरफ्लो होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  यहां मौजूद घर और बेसमेंट सभी में सीवर का गंदा पानी भर गया है लेकिन न तो सरकार का इधर ध्यान गया और न ही क्षेत्रीय विधायक का।   बात यहीं तक सीमित होती तो भी समझ आता लेकिन बेसमेंट में भरे सीवर के पानी ने 42 वर्षीय युवक अमृतमान की जान ले ली।  दरअसल अमृतानंद ने बेसमेंट में भरे पानी को निकालने की कोशिश की लेकिन पानी भरा होने के कारण बेसमेंट में करंट फैल गया और अमृतानंद उसकी चपेट में आ गया जिसके बाद से परिजनों का भी बुरा हाल है। घटना के बाद से ही इलाके के लोगों में भी दहशत का माहौल है क्योंकि सड़क और अन्य लोगों के भी बेसमेंटों में पानी भरा पड़ा है और ऐसे में करंट कहीं भी फैल सकता है, लेकिन सवाल यह है कि इतनी बड़ी घटना होने का बाद भी न तो यहां कोई दिल्ली जल बोर्ड का अधिकारी पहुंचा और ना ही इलाके का विधायक। वहीं जब दिल्ली दर्पण टीवी की टीम विधायक दिनेश मोहनिया जो कि खुद जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं इनसे बात की तो उन्होनें माना की इस इलाके में सीवर ओवरफ्लो होने की शिकायत कई बार आ चुकी है। दिनेश मोहनिया ने इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करने की भी बात कही। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है , लेकिन इलाके के लोग दिल्ली सरकार के इस ढुलमुल रवैये से खासे रोष में नजर आ रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments