Monday, September 9, 2024
spot_img
Homeअपराधबल्लभगढ़ में मकान पर गिरी आसमानी बिजली

बल्लभगढ़ में मकान पर गिरी आसमानी बिजली

[bs-embed url=”https://youtu.be/eWBybkKVjIQ”]https://youtu.be/eWBybkKVjIQ[/bs-embed]

जाको राखे साईंया मार सके न कोय ये कहावत फरीदाबाद में उस वक्त पूरी तरह सिद्ध हुई जब फरीदाबाद के बल्लबगढ़ इलाके में बीती रात एक मकान पर आसमानी बिजली गिरी। बिजली गिरने से मकान पूरी तरह ढह गया और मकान में दब कर एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया। इस मकान की हालत देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहाँ आसमानी बिजली ने किस कदर कहर बरपाया होगा,लोगों के मुताबिक रात डेढ़ बजे जमीनी झटकों की वजह से लोग घबराहट में नींद से जाग गए। पहले तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया फिर कुछ लोगों ने घर से बाहर निकल कर देखा तो पता चला कि उनके पड़ोस में बिजली गिरी है। इसी आवाज को सुनकर आसमानी बिजली से ढहे मकान के मालिक भी आये तो उन्होंने देखा कि इस हादसे में उस मकान में रहने वाला किरायेदार भी मकान के मलबे में दब गया है। जिसके बाद लोगों की मदद से उसे निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे में घायाल रमेश कुमार का कहना है कि गनीमत रही कि वो बच गए, वरना बिजली गिरने से पूरी छत ढह गई थी। लेकिन जो भी हो कहते हैं न कि जब तक ऊपर वाला न चाहे तो आपको खरोंच तक नहीं आ सकती और बल्लभगढ़ में भी ऐसा ही हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments