Monday, September 9, 2024
spot_img
Homeअपराधफरीदाबाद में नकली हार्पिक का पर्दाफाश

फरीदाबाद में नकली हार्पिक का पर्दाफाश

[bs-embed url=”https://youtu.be/Ox-53hdd_Do”]https://youtu.be/Ox-53hdd_Do[/bs-embed]

अगर आप भी ब्रांडेड हार्पिक उपयोग करते हो तो सावधान हो जाओ, बोतल पर लगे हार्पिक के लेवल को छोडो साहब उसके अंदर भरे हुए पदार्थ को देखों कहीं वो नकली तो नहीं, हो भी सकता है। क्योंकि क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 पुलिस टीम ने इसका खुलासा कर दिया है। क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 की गिरफ्त में नजर आ रहा ये आरोपी वो ही है जो कि नकली हार्पिक बनाकर बाजार से मोटा पैसा वसूल रहा था।  पुलिस ने इस आरोपी को एनआईटी क्षेत्र के गांव नवादा भांकरी से रंगे हाथों नकली हार्पिक बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से पुलिस ने 15 पेटी नकली हार्पिक जिसमें करीब 350 हार्पिक की बोतलें हैं और इसमें उपयोग किये जाने वाले ब्रांडेड लेवल व सील को भी बरामद किया है। आरोपी पिछले कई महीनों से नकली हार्पिक बनाकर बाजारों में बेच रहा था जिसकी खुद एक कैमिकल बनाने की फैक्ट्री भी है जिसमें यह नकली हार्पिक तैयार करता था।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments