Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeअपराधयुवक ने टावर पर चढकर जताया विरोध

युवक ने टावर पर चढकर जताया विरोध

[bs-embed url=”https://youtu.be/16m5qfoza40″]https://youtu.be/16m5qfoza40[/bs-embed]

दिल्ली के सीलमपुर मेट्रो स्टेशन के पास लगे एक मोबाइल टावर पर अजय नाम का एक शख्स आत्महत्या के इरादे से चढ़ गया। युवक को पुलिस और फायर ब्रिगेड की कोशिश के बाद टावर से नीचे उतारा गया। युवक ने कहा कि स्कूलों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए उसने ये कदम उठाया है। दरअसल गुरुग्राम के रेयान पब्लिक स्कूल में मासूम प्रद्युम्न और उसके बाद लगातार ही दिल्ली के कई स्कूलों में मासूमों के साथ होने वाली हैवानियत से नाराज़ लोग जहाँ एक तरफ अलग अलग तरह से प्रदर्शन कर सरकार को चेताने में लगे हैं, वहीं अजय के मुताबिक उसने बच्चों के साथ होने वाली हैवानियत के खिलाफ सरकार को नींद से जगाने अपनी मांगो का बैनर लेकर टावर पर चढ़ा था। अजय ने कहा देश के प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का उदाहरण देते देते हैं, लेकिन बेटी को कैसे पढ़ाएंगे जब स्कूलों में सुरक्षा का कोई इंतजाम ही नही है। युवक के उतरते ही सारी भीड उसके साथ हो गई। लेकिन अब देखना ये हैं कि युवक का इस तरह टावर पर चढ जान को जोखिम में डालना कितना कारगर साबित होता है। क्या सरकार उन पीड़ित मासूमों को इंसाफ दिला पायेगी ये एक बड़ा सवाल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments