Monday, September 9, 2024
spot_img
Homeअपराधरोहिणी : चेन लूटकर भाग रहे बदमाशों से भिड़ी महिला

रोहिणी : चेन लूटकर भाग रहे बदमाशों से भिड़ी महिला

[bs-embed url=”https://youtu.be/VE_P-_rvjSU”]https://youtu.be/VE_P-_rvjSU[/bs-embed]

रोहिणी-प्रभाकर राणा
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे। आए दिन हत्या, डकैती लूटपाट और छीनाझपटी जैसी वारदातें अब आम होती जा रही हैं राजधानी में अपराधियों के हौंसले की बानगी का गवाह बना नॉर्थ रोहिणी थाना इलाका, जहां विश्राम चौक के पास मेन सड़क पर खड़ी महिला के साथ बाइक पर आए बदमाशों में से एक ने पैदल उतर कर महिला के गले से सोने की चेन झपट ली और वहां से भागने लगा लेकिन महिला भी बहादुरी दिखाते हुए बदमाश को पकड़ने के लिए उसके पीछे भागी जिसके बाद बदमाश ने महिला को डराने के लिए पहले एक हवाई फायर किया बावजूद इसके जब महिला नहीं मानी तो बदमाश ने दूसरी गोली से महिला को घायल कर दिया और पहले से बाइक पर तैयार बैठे अपने दूसरे साथी के साथ वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये और मौका ए वारदात पर मौजूद लोग सिर्फ और सिर्फ तमाशबीन बने रहे। सूचना के बाद पहुँची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती किया जहां उसकी स्थिती स्थिर बनी हुई है।जिस तरह से इस वारदात में महिला ने बहादुरी दिखाई है वो सच मे काबिले तारीफ है लेकिन वहीं मोके पर मोजूद जो चश्मदीद लोग तमाशबीन बने रहे उससे तो यही साफ होता है कि दिल वालो का शहर कही जाने वाली दिल्ली में न तो किसी के पास अब दिल रहा है और न ही साहस और अगर अपराधों को रुकने में पुलिस व कानून व्यवस्था जितनी लाचार है उसे कहीं ज्यादा लाचार और दोषी समाज के वो लोग भी हैं जो मूक दर्शक बनकर सिर्फ तमाशा देखते हैं और फिर कानून और पुलिस को इस सब के लिए जिम्मेदार बताते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments