Saturday, April 20, 2024
spot_img
Homeअन्यआवारा पशु मुक्त जिला बना फरीदाबाद,नई गोशालाओं का हुआ निर्माण

आवारा पशु मुक्त जिला बना फरीदाबाद,नई गोशालाओं का हुआ निर्माण

[bs-embed url=”https://youtu.be/H1ABqTIZ_88″]https://youtu.be/H1ABqTIZ_88[/bs-embed]

फरीदाबाद -विनोद वैष्णव
फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर ने सात नयी गोशालाओ के निर्माण के बाद फरीदाबाद जिले को आवारा पशु मुक्त जिला घोषित किया है जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने बताया की जिले में करीब चार हजार आवारा गौवंश गिनती किये गए थे और इस पशुधन के लिए सात नयी गौशालाओ का निर्माण करवाया गया जिसमे छह गौशालाएं चालू हो गयी है जबकि एक गौशाला अगले कुछ दिनों में शुरू हो जायेगी। उन्होंने बताया की बीडिओ की टीम ने ऐसे सात गांव सर्वे करके चिन्हित किये थे जिन गांव की पंचायत के पास जमीन भी थी और पैसा भी था। इनमे फज्जू पुर खादर , नवादा तिगांव , मोहना , मोटूका , पयाला , भूपानी , तिगांव और पट्टी गांव शामिल है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन कारपोरेट सेक्टर के उद्योगपत्तियों की भी मदद लेगा और उन्हें भी इस मुहीम में जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया की टीम वर्क के रूप में इस मुहीम को कामयाब बनाया जाएगा वहीँ उन्होंने चेतावनी दी की जो लोग अपने पालतू पशुओ को खुले में छोड़ देते है उन पर म्युन्सिपल एक्ट 332 के तहत 5100 रूपये से 11000 तक का जुर्माना वसूला जा सकता है या फिर उनके पशु गौशालाओ में भेज दिए जाएंगे और उन्हें वापिस नहीं दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments