Friday, September 13, 2024
spot_img
Homeअन्यकिसानों को दिया गया रबी फसलों का प्रशिक्षण - आकाशदीप स्वामी

किसानों को दिया गया रबी फसलों का प्रशिक्षण – आकाशदीप स्वामी

नजफगढ़ , दिल्ली| एन.एफ.एल. के क्षेत्रीय-कार्यालय,रोहतक द्वारा कृषि विज्ञानं केंद्र –उजवा,नजफगढ़ ( साउथ वेस्ट दिल्ली ) मे रबी फसलों के लिए किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञानं केंद्र –उजवा की तकनीकी सहायता से दिनाक 21.11.2017 को किया गया । इस कार्यक्रम में नजफगढ़ ( साउथ वेस्ट दिल्ली ) के आस – पास के गाँवो समस्तिपुर,नजफगढ़,उजवा,हसनपुर,धुमनहेडा ,इशापुर,खेरा डाबर मलिकपुर इत्यादि के लगभग 100 प्रगतिशील किसानों तथा महिलाओं ने भाग लिया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ किन्नी सिंह (उप जिला मजिस्ट्रेट- साउथ वेस्ट दिल्ली ) तथा अन्य अतिथि कृषि विज्ञानं केंद्र –उजवा के वरिष्ठ समन्वयक –डॉ. विके गुप्ता ,डॉ. डी.के राणा (पादप रोगविज्ञान विशेषज्ञ ),श्रीमती रितु सिंह ( गृह विज्ञान विशेषज्ञ) , डॉ. म.सी वर्मा (मृदा विज्ञान विशेषज्ञ –ढ्ढ्रक्रढ्ढ ) , श्री भारत भूषण त्यागी ( जेविक खेती में भारत सरकार द्वारा सम्मानित प्रगतिशील किसान ),श्री भरत बंसल (दिल्ली राज्य समन्वयक-डी.बी.टी. भारत सरकार ),श्री बिजेंद्र सिंह (फ.सी.ओ.-एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट ),बी.एस.बालियान (फ.ई.फ़र्टिलाइज़र-नार्थ दिल्ली, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट ),श्री सुनील भट्ट ( एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट) का स्वागत आकाशदीप स्वामी (क्षेत्रीय-प्रभारी,दिल्ली ) ने किया, तथा कंपनी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । डॉ. डी.के. राणा (पादप रोग विज्ञान विशेषज्ञ ) ने रबी फसलो में लगने वाले रोगों,बीमारियों एवम् कीड़ो के प्रबंधन के बारे में किसानो को विस्तार पूर्वक बताया तथा उसकी फसलो के बारे में जानकारी प्राप्त की,डॉ.म.सी वर्मा ( मृदा विज्ञान विशेषज्ञ –ढ्ढ्रक्रढ्ढ ) ने मृदा स्वानस्य्षे तथा पोषक तत्वों के प्रबंधन पर किसानो को विस्तार पूर्वक बताया तथा किसानो को मुद्रा परीक्षण के लिए प्रेरित किया| भारत भूषण त्यागी ( जेविक खेती में भारत सरकार दुआरा सम्मानित प्रगतिशील किसान ) ने किसानो को सिटी कम्पोस्ट ,जेविक उर्वरको के बारे में किसानो को समझाया । बीज उपचार एवं खरपतवार नियन्त्रण के बारे में बताया तथा वर्मी कम्पोस्ट के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया तथा किसानो को पानी एवं मिट्टी के जाचं के लिए नमूने लेने की विधि बताई तथा पानी एवंम मिट्टी के जांच के उपरान्त संतुलित उर्वरको के प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया ,डॉ. वि.के गुप्ता (कृषि विज्ञानं केंद्र –उजवा के वरिष्ठ समन्वयक )ने मृदा स्वातस्य्व तथा मृदा कार्ड के बारे में किसानो को जानकारी दी । भरत बंसल (दिल्ली राज्य समन्वयक-डी.बी.टी. भारत सरकार ) ने किसानो को उर्वरको की सब्सिडी ,पी.ओ.एस. मशीन के दुआरा आधार कार्ड से उर्वरक खरीदने तथा आने वाले कुछ समय में ल.पी.जी. की तरह उर्वरको की सब्सिडी भी सीधे किसानो के बैंक खाते में आने के बारे जानकारी प्रदान की तथा मृद्रा कार्ड के फायदे किसानो को बताये ,कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ किन्नी सिंह (उप जिला मजिस्ट्रेट- साउथ वेस्ट दिल्ली ) ने कार्यक्रम में आये किसानो की समस्याओ को बहुत ध्यान पूर्वक सुना तथा उनके समाधान का आश्वाशन दिया । उन्होंने किसानो को बताया की इस तरह के कार्यक्रमो का आयोजन आगे भी वो करवाती रहेगी ,जो की उनके हित में है । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने किसानो से कृषि संबंधित पूछे गये सवालो का सही जवाब देने वाले 4 किसानो को इनाम दिये गये | आकाशदीप स्वामी (क्षेत्रीय-प्रभारी,दिल्ली ) ने कंपनी के बारे में ,किसान उत्पादों ( यूरिया,डी.ए.पी ,म.ओ.पी. ,जैव – उर्वरको, किसान बीज इत्यादी ) एवं कंपनी के विभिन्न किसानो एवं समाज कल्याण की गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया ,इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रितु सिंह ( गृह विज्ञान विशेषज्ञ ) ने किया ,इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथिओ , कृषि-वैज्ञानिको ,एवं किसानो का बिजेंदर सिंह (उप प्रबंधक–रेवाड़ी ) ने आभार व्यक्त किया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments