Wednesday, October 9, 2024
spot_img
Homeअपराधदहेज की मांग पूरी ना होने पर फिर चढ़ी मासुम की बली

दहेज की मांग पूरी ना होने पर फिर चढ़ी मासुम की बली

फरीदाबाद में एक और विवाहिता दहेज़ की बली चढ़ गई दहेज के  लोभियों ने एक और मासुम को दहेज़ के लिए मार डाला मामला फरीदाबाद की जवाहर कालोनी का है जहाँ सोनू नाम की महिला का शव उसके कमरे में चुन्नी से लटका हुआ मिला। मृतका सोनू की बहन  का कहना है की तीन साल पहले उन्होंने उप्र ०  के बलिया में कौशल सिंह से अपनी बहन की शादी की थी और अपनी हैसियत के मुताबिक़  दान दहेज़ भी दिया था लेकिन दहेज़ के लोभियो ने अपने घर में दो बाइक होने के बावजूद नयी बाइक की मांग कर डाली जिसे वह पूरा नहीं कर पा रहे थे यही नहीं पैसे नहीं देने पर आरोपी पैसो की मांग भी कर रहे थे। इसी दौरान सोनू को लड़का पैदा हुआ और कुछ वक्त के लिए उन्होंने अपनी मांग को नहीं दोहराया लेकिन बाद में उन्होंने फिर से बाइक और कैश की मांग शुरू कर दी और आखिरकार दहेज़ के लोभियो ने उसकी बहन के गले में चुन्नी बांधकर उसे फांसी दे दी। मृतक की बहन डिम्पल ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही है। फिलहाल पुलिस ने  शिकायत के बाद ससुराल पक्ष के छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments