Friday, September 13, 2024
spot_img
Homeअन्यहरिद्वार-मानसून सीजन की समाप्ति के बाद ,सैलानियों के लिए खुले राजाजी नेशनल...

हरिद्वार-मानसून सीजन की समाप्ति के बाद ,सैलानियों के लिए खुले राजाजी नेशनल पार्क के द्वार

जंगल सफारी का शौक रखने वालों के लिए अच्छी खबर है हरिद्वार के राजाजी टाइगर रिजर्व के गेट गुरुवार को सैलानियों के लिए खोल दिए गए हैं। पांच महीने की मानसून बंदी के बाद उत्तराखंड के वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने हरिद्वार पहुंचकर पर्यटकों के लिए गेट खोले। इस दौरान गेट खोलने के बाद पार्क में प्रवेश करने वाले यात्रियों का स्वागत किया गया। राजाजी टाइगर रिजर्व की जंगल सफारी का विधिवत शुभारंभ करने पहुंचे उत्तराखंड के वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने पार्क के मुख्य गेट का फीता काटकर सफारी का शुभारंभ किया। डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि टाइगर रिजर्व में ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम चालूकिया जाएगा ताकि पर्यटक अपने घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग करा सके। वहीं राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक सनातन सोनकर का कहना है कि पार्क प्रशासन की ओर से सैलानियों को जंगल की सैर कराने वाली गाड़ियों की संख्या में भी इजाफा किया है। उन्होंने कहा है कि पार्क प्रशासन की कोशिश है कि अधिक से अधिक लोग इन्हीं गाड़ियों से सफारी करें निजी वाहनों से अंदर जाना जोखिम भरा हो सकता है। लंबे समय से पार्क के गेट खुलने का इंतजार कर रहे सैलानियों में भी उत्साह नजर आया। आपको बता दें हर साल जून माह से नवंबर तक मानसून सीजन के चलते पार्क के गेट सैलानियों के लिए बंद कर दिए जाते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments