Friday, September 13, 2024
spot_img
Homeअपराधसुलझ गई ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी, 3 आरोपी गिरफ्तार

सुलझ गई ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी, 3 आरोपी गिरफ्तार



दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले की एंटी स्नेचिंग रॉबरी सेल ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है जो की पूरी तरह ब्लाइंड मर्डर केस था। आपको बता दें कि 16 नबम्बर की रात थाना भजनपुरा पुलिस को एक युवक की डेड बॉडी की कॉल मिली थी जब पुलिस ने मोके पर जकर देखा तो पता चला। युवक के शव के सीने में गोली लगी है। पुलिस ने मर्डर का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी। मृतक की पहचान लोकिन्दर के रूप में हुई जो की दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहकर एस.एस.सी की कोचिंग कर रहा था। वारदात की रात लोकिन्दर अपनी बहन के घर से अपने रूम नेहरू विहार जा रहा था लोटते वक़्त उसके साथ दो बदमाशों ने लूट की कोशिश की और जब लोकिन्दर ने लूट का विरोध किया तो इन बदमाशों ने लोकिन्दर को गोली मर दी और लूटा हुआ पैसा और लैपटॉप लेकर फरार हो गये। इस लूट की वारदात में पकडे गये बदमाशों की पहचान शादाब,बबलू और विवेक मिश्रा के रूप में हुई जो की थाना भजनपुरा इलाके के नार्थ घोंडा के रहने वाले है। पुलिस ने इनके पास से लुटा हुआ लेपटोप बरामद कर लिया है। फ़िलहाल पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments