Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़अब जासूस करेंगे महिलाओं की रक्षा

अब जासूस करेंगे महिलाओं की रक्षा



हरिद्वार – उत्तराखंड के हरिद्वार में एक जासूसी संस्था ने महिलाओं को अपराध मुक्त बनाने ​का बीड़ा उठाया है जिसमे वे ​ मुक्त हो समाज हमारा यह हमारा उद्देश्य है की तर्ज पर ​कार्य करेंगे ,​गुरु फॉरेंसिक एंड डिटेक्टिव एजेंसी के संचालक विजय खंडूरी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि ​शक ​ नामक कीड़ा पति-पत्नी के संबंधों को खोखला करता जा रहा है वही पति पत्नी के पवित्र स्थलों को हमारे सी द्वारा कई बार टूटने से ​भी ​बचाया गया है परंतु ऐसे कई मामले ​हमारे समाज ​में लगातार ​सामने ​आ रहे हैं जिसमें अधिकतम महिलाओं का शोषण हो रहा है ​पवित्र ​ रिश्ता विश्वास की मौजूद ​दिवार पर बनता ​ है वही अगर इसमें शक नामक कीड़ा पड़ जाए तो ​शादीशुदा जीवन के साथ साथ ​पूरे परिवार ​का विनाश हो जाता है ​पूछे गए सवाल के जवाब में ​ विजय ने कहा कि आज के समय में बेटी के ऊपर सरकार द्वारा ​कई तरह ​ की योजनाएं चलाई जा रही है फिर भी ना जाने क्यों महिलाओं पर अपराध बढ़ते जा रहे हैं हमारी एजेंसी फिलहाल महिलाओं के लिए बढ़-चढ़कर कार्य​कर रही ​ है जिसके चलते अधिकार महिलाओं से हम अपनी जासूसी की फीस तक नहीं लेते​,​ हमारी योजना में ​अब ​ तक शासन प्रशासन को ​जुर्म ​ मिटाने में ​भी ​सहायता मिल सकती है ​इसके साथ ​यह भी कहा कि राज्य सरकार ​अगर हमें सहायक ​कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करें तो निश्चित ही समाज के लिए यह अहम कदम होगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments