Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़नागालैंड में अब तक 67% , मेघालय में 46.83% वोटिंग के साथ...

नागालैंड में अब तक 67% , मेघालय में 46.83% वोटिंग के साथ हुआ मतदान!

देश – मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग मंगलवार सुबह से ही  जारी रही  । इन दोनों राज्यों में विधानसभा की कुल 60-60 सीटें हैं। लेकिन जानकारी के अनुसार  दोनों राज्यों की 59-59 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। इसकी एक वजह है की मेघालय के विलियमनगर से एनसीपी के उम्मीदवार जोनाथन एन संगमा की आईईडी ब्लास्ट में मौत हो गई थी जिसके कारण  यहां चुनाव को रद्द कर दिया गया है। तो वहीं दुसरी ओर नागालैंड में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के चीफ नेफियू रियो को कोहिमा जिले के उत्तर अंगामी-2 विधानसभा क्षेत्र से निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गया था। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई थी। चुनाव आयोग की माने तो  नागालैंड में दोपहर 3 बजे तक 67 फीसदी मतदान हो चुका है जो की एक अच्छा फिसद है। वहीं मेघालय में दोपहर 3.30 बजे तक 46.83 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments