Friday, April 19, 2024
spot_img
HomeखेलRCB की जीत के बाद बदल गया IPL 2018 का गणित

RCB की जीत के बाद बदल गया IPL 2018 का गणित

खेल – सोमवार को KXIP और  RCB के बीच खेले गए मुकाबले में RCB की धमाकेदार जीत के बाद IPL 2018 का गणित पूरी तरह बदल गया है।

IPL 2018 की शुरुआत से टॉप 4 में रहने वाली KXIP की टीम पहली बार टॉप 4 से बाहर हो गई, अब वह अंक तालिका में 12 मैच में 6 जीत और 6 हार के साथ पाँचवें स्थान पर आ गई है।

KXIP पर बनाम प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा

अब अंक तालिका में KKR,RR और KXIP तीन ऐसी टीमें हैं जिनके 12 मैचों के बाद एक समान अंक है, और नेट रनरेट के आधार पर KKR और RR दोनों ही टीमें KXIP से ऊपर है।

यहां से KXIP को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाय करने के लिए ना केवल अपने दोनों मैच जीतने होगें बल्कि दोनों मैचों को बेहतर  नेट रनरेट से जीतना होगा।

KXIP की बल्लेबाजी बनी सिर दर्द

KXIP की बल्लेबाजी उसके लिए सिर र्दद बन गई है। क्रिस गेल और लोकेशं राहुल की ओपनिंग जोड़ी को छोड़ दें तो बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए है।

पंजाब की टीम ने लगातार मिडल ऑडर में बदलाव किए हैं पर उसका मिडल आडर  लगातार नाकाम रहा है। KXIP को अब अपनी बल्लेबाजी में जरूर कुछ सुधार करना होगा।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments