Saturday, April 20, 2024
spot_img
HomeअपराधSealing से परेशान एक कारोबारी ने की आत्महत्या, कारोबारियों ने कहां आगे...

Sealing से परेशान एक कारोबारी ने की आत्महत्या, कारोबारियों ने कहां आगे भी होगा ऐसा !

दिल्ली के त्रिनगर इलाके में पिछले 15 दिन से चल रही सीलिंग के बीच  एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली –35 साल का शिव कुमार नाम का यह शख्स त्रिनगर के जयमाता मार्किट की दूसरी मंजिल पर अपर सिलाई का काम करता था –मकान मालिक को मिले सीलिंग के नोटिस के वजह से उस पर फ्लोर खाली करने का दबाव था –स्थानीय लोगों और उसके नजदीकी जानकार लोगों  आरोप है की काम बंद होने के इसी तनाव और परेशानी की वजह से उसने सुसाइड किया किया है –इस घटना से स्थानीय लोगों में बेहद गुस्सा है —

इस घटना की जानकारी मिलते है बड़ी संख्या में कारोबारी और स्थानीय लोग और नेता  मौके पर पहुंचे एमसीडी और मोनेटरिंग कमेटी के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया —इनका कहना है की सीलिंग का न कोइ पुख्ता आधार है और न ही समाधान –स्थानीय कारोबारी नेता मोनेटरिंग कमेटी से लेकर एमसीडी मेयर और आयुक्त से भी मिल चुकें है  लेकिन सीलिंग फिर भी लगातार जारी है —-हद तो यहाँ तक है लोगों के उन प्रॉपर्टी को भी सील किया जा रहा था जिन्हे लोग खाली कर चुकें है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments