Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeखेलराजधानी में दिल्ली ओलम्पिक गेम्स का हुआ समापन

राजधानी में दिल्ली ओलम्पिक गेम्स का हुआ समापन

राजधानी में दिल्ली ओलिंपिक गेम्स 2018का आयोजन हुआ तो पूरी दिल्ली में इसकी धूम दिखाई दी।12 दिन चले इस आयोजन में बॉक्सिंग , स्केटिंग , टाईकोंडो और थ्रोबाल जैसे कई और कॉम्पीटीशन भी हुए।जिसमें जीतने वाले खिलाड़िय़ों को शनिवार को आयोजित हुई दिल्ली ओलंपिक गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी में सम्मानित किया गया।दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुई क्लोजिंग सेरेमनी में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की कार्यकारी अध्यक्ष बिंदिया छाबड़ा ने शिरकत की और संत निरंकारी के वॉलेंटियर्स ने ही पूरे स्टेडियम में व्यवस्था को बनाए रखा। हालांकि होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह को यहां पहुंचना था लेकिन वो किसी कारण वश यहां नहीं पहुंच सके।बच्चों के अंदर उत्साह देखते ही बनता था साथ ही बच्चों की तादाद इतनी थी कि कुछ को तो स्टेडियम के बाहर की रहना पड़ा।वहीं इस मौके पर दिल्ली ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार दिल्ली सरकार ने उन्हे भ्रम में रखा लेकिन अगली बार वो पहल से ही सारी तैयारियां करेंगे और 2 करोड़ रुपये की नगद ईनाम राशी खिलाड़ियों को देंगे.. वहीं मुख्य अतिथी के तौर पर पहुंची बिंदिया छाबड़ा ने भी इस कार्यक्रम की तारीफ की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments