Tuesday, April 23, 2024
spot_img
Homeअन्यकरवाचौथ पर क्या करना चाहिए ?

करवाचौथ पर क्या करना चाहिए ?

  • इस दिन महिलाएं काले,गहरे नीले और सफेद वस्त्र का प्रयोग ना करें। इन रंगों का इस्तेमाल सुहागिन महिलाओं के लिए अशुभ फलदायी है।
  • इस दिन कैंची से कपड़े ना काटें।बल्कि उसे कहीं छुपा दें ताकि वो आपको दिखाई भी ना दे कैंची के प्रयोग से विवाद के अवसर बढ़ते हैं ।
  • करवा चौथ के दिन दूध, दही, चावल या उजला वस्त्र दान नहीं करना चाहिये।
  • मन में चौथ माता का ध्यान करें और पति के अलावा किसी का चिंतन किसी भी स्थिति में ना करें।
  • ये दिन सुहाग का है इसलिये किसी तरह की कोई सुहाग की वस्तुएं कचड़े में ना फेंके।
  • श्रृंगार करते समय जो चूड़ियां टूट जाये उनको बहते जल में प्रवाहित करें न कि घर में रखें।
  • इस दिन पति से प्यार और सम्मान से बात करनी चाहिये …यदि आप सभी नियमों के पालन के साथ निराजल व्रत रहती है और पति को डांटती या अपमान करती है तो व्रत का सारा फल निशफल हो जाता है
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments