सीसीटीव कैमरे में कैद दिल्ली से सटे फरीदबाद से आई इन तस्वीरों को जरा गौर से देखिए जिन्हें देख कर आप हैरान रह जाएंगे इन तस्वीरों में एक नहीं दो नहीं चार नहीं बल्कि दर्जन भर से अधिक महिलाओं के हाँथो में लाठी डंडे है इतना ही नहीं उनके साथ कुछ छोटे नाबालिग लड़के और लड़कियाँ उनके हाथों में भी आप लाठी – डंडे देख सकते है , बता दें की घटना ओल्ड फरीदबाद के बसेलवा कलोनी की दीवाली से एक दिन पहले की है ,पीड़ित परिवार के मुताबिक उनके परिवार में स्वर्गीय बुजुर्ग पहलवान की जयंती के दिन एक दंगल का आयोजन किया गया था आयोजन ग्रेटर फरीदाबाद में नहरपार चल रहा था की वहाँ किस बात को लेकर आरोपी परिवार के लोगो मे और उनके परिवार के लोगों में कहासुनी हो गई । इस कहासुनी के बाद उनके परिवार की महिलाएं लाठी ,डंडा लेकर आ गई और उनके घर पर हमला कर दिया लेकिन उन्होंने गेट नहीं खोला तो उन्होंने लाठियों से मार कर उनका गेट तोड़ दिया ,माहौल बिगड़ता देख कर पीड़ित परिवार ने 100 नम्बर पर फोन कर इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस के आने बाद महिलाएं वहाँ से चली गई नहीं तो